नमकीन व्यवसायी पवन माहेश्वरी का हृदयाघात से निधन, शहर में दौड़ी शोक की लहर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुराना बस स्टेंड पर पंकज नमकीन के नाम से दुकान संचालित करने वाले पवन माहेश्वरी का आज सुबह दुकान पर हृदयाघात के कारण निधन हो गया। वह महज 52 वर्ष के थे और वह अपने पीछे अपनी पत्नी तथा दो छोटी-छोटी बच्चियां छोड़ गए हैं।

श्री माहेश्वरी बेहद खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी माने जाते थे। उनके असामायिक निधन पर शहर  अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। श्री माहेश्वरी प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान खोलकर वहां बैठे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड गई और हर कोई इस घटना से अचंभित नजर आया।

श्री माहेश्वरी सुबह 7 बजे अपने घर से तैयार होकर विष्णु मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद वह अपनी दुकान पर आ गए और दुकान खोलने के बाद वह दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान अचानक से वह कुर्सी से गिर गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने उठाया और उन्हेें लेकर अस्पताल आए।

जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया। बाद में उनके शव को एंबुलेंस से घर लाया गया। परिवार के लोग यह खबर सुनकर सन्न रह गए और घर पर चीख पुकार शुरू हो गई। श्री माहेश्वरी पंकज माहेश्वरी के बड़े भाई हैं। उनका अंतिम संस्कार आज शनिवार को मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M