वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रमोद भार्गव की सहरिया आदिवासियों पर लिखी पुस्तक का हुआ प्रकाशन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक प्रमोद भार्गव की सहरिया आदिवासियों की जीवन और संस्कृति पर लिखी पुस्तक का प्रकाशन हुआ है। नेशनल बुक ट्रस्ट ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है। श्री भार्गव ने बताया कि कोरोना प्रकोप न आया होता तो अप्रैल 2020 में ही यह पुस्तक प्रकाशित हो गई होती। लेकिन देर आयद दुरूस्त आयद। पुस्तक भले ही एक साल बाद आई हो।

लेकिन इसका रूप बड़ा नयनाभिराम है। उनके अनुसार ग्वालियर अंचल के सहरिया आदिवासियों पर शायद यह पहली पुस्तक है और इसलिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग देने के लिए बलदेव भाई शर्मा, जीपी शर्मा, पंकज चर्तुवेदी और श्रीमति कमलेश कुमारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्री भार्गव की इसके पूर्व दशावतार पुस्तक प्रकाशित हुई थी, जिसे देशभर में अच्छी ख्याति मिली थी। पुस्तक के प्रकाशन पर श्री भार्गव को अनेक लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
G-W2F7VGPV5M