अन्नदाता पर आसमानी आफत, मौसम ने फिर बदला मिजाज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अन्नदाता खेतों में मेहनत किसी तरह से अपनी फसल का उपजाता है लेकिन इस बार बदलते मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरेें खींच दी है। बदलते मौसम के चलते अचानक से बादल छा गए हैं जिससे किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है। किसानों का कहना है कि दो साल से बारिश और ओलों के कारण फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन इस बार भी यही आसार नजर आने लगे हैं।

आसमान में बादल खेतों में कटी फसल
किसानों का कहना है कि आसमान में बादल छाए हैं तो खेतों में फसल कटी पडी है ऐसे में बारिश हुई तो उनकी कटी फसल गीली हो जाएगी और दाना काला पड सकता है।

कई जगह कटाई का इंतजार
कई खेतों में फसल पककर पूरी तरह से तैयार है और कई लोगों को मजदूर न मिलने से उनकी फसल कट नहीं पाई हैं ऐसे में अब इन किसानों को चिंता सता रही है कि कहीं बारिश हुई तो यह बारिश उनके लिए आफत की बारिश साबित हो सकती है।

शहर सहित अंचल में छाए बादल
शुक्रवार को शहर सहित अंचल में बादल छाए रहे जिससे किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है ऐसे में किसानों ने कुछ वैकल्पिक इंतजाम तो कर रखे हैं लेकिन उनका कहना है कि यदि बारिश तेज हुई तो उनके यह इंतजाम धरे के धरे रह जाएंगे।
G-W2F7VGPV5M