हर टेबिल का हैं फिक्स चार्ज,जनपद की फौज कर रही हैं मौज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 8 जनपद पंचायते हैं और इन जनपद पंचायतों में तैनात अमला यानि जनपद की फौज मौज करने में लगी है। या यूं कहें कि जनपदों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है तो अतिश्योक्ति न होगी क्योंकि जनपदों में तैनात अमला जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है और लाखों के बारे न्यारे कर रहा है।

परियोजना अधिकारी से लेकर जनपद सीईओ का कमीशन तय
ग्राम पंचायतों में इन दिनों मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत निर्माण कार्य स्वीक्रत किए गए हैं और इन कामों को कराने का जिम्मा ग्राम पंचायत का है लेकिन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक निर्माण कार्य को पलीता लगाने में लगे है और बिल बनाकर लाखों का भुगतान निकाल रहे हैं। इसमें जनपद सीईओ से लेकर परियोजना अधिकारी से लेकर बिल पास करने वाले तक का कमीशन फिक्स हैं।

ईओडब्ल्यू में की शिकायत
जनपदों मे चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर शहर के जागरूक आरटीआई कार्यकर्ता मूकेश राय का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में की है कि जनपदों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और इसकी जांच होना अति आवश्यक है जिससे सरकार के पैसो का दुरूपयोग न हो।
G-W2F7VGPV5M