नहीं मिल रही हैं अस्पताल में मरीजों की दवा, बाजार से खरीदनी पड़ रही है - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मरीजों को मुफत दवा की योजना की शुरूआत की थी लेकिन यह योजना मजाक बनकर रह गई है। जिला अस्पताल में दवा वितरण केंद्र पर मरीजों को छोटी से छोटी दवा तक नहीं मिल रही है जिससे मरीजों को बाजार से दवाएं खरीदकर लाना पड रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले की 22 लाख से अधिक आबादी को सही तरीके से उपचार मिल सके इसके लिए जिला अस्पताल बनवाया गया और यहां हर माह लाखों करोडों रूपए का भारी भरकम बजट भी खर्च हो रहा है साथ ही स्टाफ को लाखों रूपए का वेतन भी दिया जा रहा है लेकिन यहां कभी दवाओं का टोटा है तो कभी पटटी नहीं मिलती है तो कभी रूई का ही आभाव देखा गया है।

दवा न मिलने पन्नू को जाना पड़ा बाजार

जिला अस्पताल आए पन्नू का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें दवाएं लिखी थी लेकिन यह दवा अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर नहीें मिली जिसके बाद वह बाजार गया और बाजार से दवा खरीदकर लाया।

कैन्यूला तक मंगा रहे बाजार से

जिला अस्पताल आए मरीजों का कहना है कि अस्पताल में बोतल लगाने के लिए कैन्यूला तक नहीं हैं। ऐसे में मरीजों को बाजार से कैन्यूला लाना पडता है। इतना ही नहीं कई बार तो प्लास्टर का सामान भी बाजार से ही लाना पडता है।
G-W2F7VGPV5M