जमीन के खेल में मिर्ची सेठ और तहसील के अधिकारी की पार्टनरशिप चर्चा में - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिला अधिकारियों के लिए चारागाह साबित हो रहा है। यहीं कारण है कि यहां जो अधिेकारी आता है वह वापस जाने का नाम नहीं लेता है। ऐसे में हाल ही में तहसील में पदस्थ हुए एक अधिकारी को तो शिवपुरी से इतना प्रेम हो गया कि उन्होंने शहर के एक मिर्ची सेठ के साथ जमीनों का कारोबार करना शुरू कर दिया है औश्र उनकी पार्टनरशिप के चर्चे गली गली आम हो गए हैं।

शहर के कई इलाकों में कर रहे प्लाटिंग

मिर्ची सेठ के साथ शहर के एक होटल कारोबारी और तहसील के अधिकारी ने पार्टनरशिप में बडौदी सहित कई स्थानों पर जमीनों की प्लाटिंग शुरू कर दी है। ऐसे में लोगों को लुभावने वादे और सपने दिखाकर यह जमीनों का सौदा कर रहे हैं। जबकि कई जमीनें विवादित है बावजूद इसके शहर में प्लाटिंग का कारोबार धडल्ले से जारी है।

रिकार्ड शाखा की आग भी साजिश के तहत

तहसील के रिकार्ड शाखा में लगी आग को लेकर शहर के लोगों का कहना है कि भूदान या अन्य शासकीय जमीनों को मोटी रकम लेकर निजी खातों में चढाया जा रहा है। यह खेल कई सालों से चल रहा है ऐसे में इन जमीनों की जांच हो और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई हो। शासकीय दस्तावेजों की इस हेराफेरी के सबूत मिटाने के लिए ही रिकार्ड रूम को आग के हवाले किया गया है।
G-W2F7VGPV5M