मैराथन दौड में शामिल हुए खिलाडियों को यशोधरा राजे ने किया सम्मानित - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देषानुसार प्रदेष में 08 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रातः 7.30 बजे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी. वर्मा, हाॅकी खिलाड़ी एवं द्रोणाचाय, अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित राजेन्द्रर सिंह, अकादमी मुख्य प्रषिक्षक हाॅकी, सहायक कलेक्टर, काजल जावला, संचालनालय से पधारे विकास खराड़कर, सहायक संचालक ने हरी झण्डी दिखाकर रैली प्रारंभ की।

महिला बाल विकास अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, खेल संघ संस्थाओं के पदाधिकरी एवं वरिष्ठ खिलाडी उपस्थित रहेंगे। उक्त मिनी मैराथन दौड़ प्रातः 7.30 बजे पोलोग्राउण्ड से प्रारंभ होकर, अस्पताल चैराहा, कन्या हाई स्कूल कोर्ट रोड, माधव चैक से गुरूद्वारा चैक, राजेष्वरी रोड होते हुए पोलो ग्राउण्ड पर सम्पन्न की गई। जिसमें लगभग 7 सैकड़ा बालिका/महिला प्रतिभागियों ने भाग लेकर दौड़ पूर्ण की।

08 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर पर खेले गये इंदौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला खिलाड़ियों की टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें मान. खेल मंत्रीजी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पष्चात मिनी मैराथन दौड़ में सम्मिलित बालिकाओं को किया सम्मानित।

उसके उपरांत खेल परिसर में संचालित आयसर स्किल एवं बैंकिंग स्किल अकादमी के प्रभारियों से विस्तृत जानकारी ली। तथा हम आगे और क्या अच्छा कर सकते है योजना बनाने की बात कही। तत्पष्चात नवीन मल्टीपरपस इंडोर हाॅल एवं भर्ती सूचना केन्द्र का शुभारंभ किया गया।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर पर प्रातः 9.00 बजे से इंदौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला खिलाड़ियों द्वारा टी-20 मैच खेला, जिसमें इंदौर जी.डी.सी.ए. ने ग्वालियर जी.डी.सी.ए. को हराकर मैच जीता। ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाये, जिसमें कल्पना यादव ने 42 रन का योगदान दिया।

इंदौर की ओर से अनंदी तागडे ने 27 रन देकर 4 विकेट लिये । 111 रन का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 111 रन बनाए। जिसमें पूजा चैधरी ने 45, साक्षी उंटवाले ने 26 रनों का योगदान दिया। ग्वालियर की ओर से टिविंकल शर्मा ने 16 रन देकर 1 विकेट, ज्योत्सना जादौन ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया। मैन आॅफ द मैच सर्वाधिक रन बनाकर 45 रन बनाने पर पूजा चैधरी को दिया। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी श्रीमती बिन्देष्वरी गौतम की उपस्थिति में किया गया।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आॅल इंडिया टी-20 का प्रथम मैच कल 09.03.2021 को प्रातः 9.00 बजे से जयपुर(राजस्थान) विरूद्ध गांधी नगर(गुजरात) द्वितीय मैच दोपहर 1.00 बजे से नागपुर विरूद्ध जी.डी.सी.ए. ग्वालियर के बीच खेला जायेगा।
G-W2F7VGPV5M