ब्राह्मण समाज के राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन में तहसीलदार, सिविल जज सहित अन्य लोगों ने दिया परिचय - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुरानी विचार धारा को समाप्त करते हुये ब्राह्मण समाज का राज्य स्तरीय अविवाहित युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन गत दिवस शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में सम्पन्न हुआ। गुना, श्योपुर, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, राजगढ़, मंदसौर, नरसिंहपुर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एवं रायपुर से पंजीकृत हुये 308 युवक एवं युवतियों ने मंच से अपना परिचय स्वंय एवं आॅनलाईन स्क्रीन पर दिया। विप्र बंधुओं ने परिचय सम्मेलन के भव्य आयोजन को देख 35 पंजीयन समिति को समारोह के दौरान उसी दिन कराये। परिचय सम्मेलन में तहसीलदार, सिविल जज एवं इंजीनियन सहित समाज की कई प्रतिभाओं ने विवाह के लिये अपना परिचय मंच से विप्र बंधुओं को दिया।

ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा एवं महासचिव राज कुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज द्वारा परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नौनार सरकार महाराज कराहल ने की एवं विशिष्ट अतिथि महंत रामेश्वर धाम महाराज कोलारस देवमुरारी बापू ब्रन्दावन धाम थे। अविवाहित युवक एवं युवतियों की परिचय स्मारिका का विमोचन भी महाराज द्वारा समिति के साथ किया गया।

आठों विकास खण्डों में पंजीयन कराने वालों मुख्य सूत्रधारों का सम्मान के साथ साथ कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द वाजपेयी एवं देहात थाना प्रभारी सुनील खैमरिया एवं फिजीकल थाना प्रभारी अंकित प्रभारी, इंदु शुक्ला आदि का भी स्वागत समारोह के दौरान किया गया।

थाना प्रभारी सुनील खैमरिया ने अपनी बीटैक (सीएस) पुत्री अंशुल खैमरिया माइक्रोसाॅफ्ट इंजीनियर बेंगलरू का आॅनस्क्रीन परिचय समाज बंधुओं को कराया। इस समारोह में 350 से अधिक अविवाहित युवक युवतियों ने अपना परिचय स्वंय एवं आॅनस्क्रीन पर दिया। मंच का संचालन समिति सचिव महावीर मुदगल, भरत तिवारी, विनोद मुदगल, महेन्द्र उपाध्याय, एकता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के अंत में आभार विनोद मुदगल द्वारा प्रकट किया गया। समिति के प्रेमशंकर पाराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, राकेश विरथरे, संतोष शर्मा, राजेन्द पाण्डेय, विनोद मुदगल, डाॅ.गोविन्द विरथरे, महेन्द्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, महेन्द्र चैधरी, राकेश मिश्रा, सचिव महावीर मुदगल, पवन भार्गव, अरविन्द सरैया, विपिन पचौरी, घनष्याम शर्मा, हरिओम गौड़ ने सफल आयोजन के लिये विप्र बंधुओं का आभार प्रकट किया है।
G-W2F7VGPV5M