पैसे लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई, जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा नगर में प्लॉट खरीद में 7.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। व्यक्ति से रकम लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराई। गुमराह करने पर व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी। करैरा पुलिस ने प्लॉट विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक फरियादी पर्वत सिंह लोधी निवासी सिरसौद ने करैरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पर्वतसिंह का कहना है कि उसने करैरा नगर में लक्ष्मण बघेल से प्लॉट खरीदा था, जिसके एवज में 7 लाख 50 हजार रुपए का चेक दिया। चेक से भुगतान कराने के बाद लक्ष्मण ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई।

पूछने पर लक्ष्मण लगा कि तुम्हारे साथ आई विधवा महिला को रजिस्ट्री करा दी है। तुम्ही ने महिला को रजिस्ट्री कराने को कहा था। पर्वतसिंह ने बताया कि महिला मैं नहीं जानता, फिर किस आधार पर रजिस्ट्री कराई। पुलिस ने लक्ष्मण बघेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
G-W2F7VGPV5M