आजादी का अमृत महोत्सव: PWD राज्यमंत्री ने तात्याटोपे समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रदेश भर में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च 2021 से किया गया है। इसके पश्चात लगातार इस उत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में शौर्य स्मारक में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित मुख्य स्मारकों एवं ऐतिहासिक स्थलों से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिले में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने तात्या टोपे समाधि स्थल पहुंचकर अमर शहीद तात्या टोपे का स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अब क्या टोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, नगर पालिका सीएमओ गोविंद भार्गव भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के बलिदान का स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रधांजलि अर्पित की गयी। अमृत महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य आज की पीढ़ी को तत्समय की घटनाओं से अवगत कराना है। देश में गत वर्षों में हुई प्रगति एवं भविष्य में देश का विश्व में क्या स्थान होना चाहिए इसके बारे में विचार मंथन कर उस दिशा में मजबूत कदम उठाना है।

कर्नल ढिल्लन के समाधि स्थल पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
 ग्राम हातौद में आज़ाद हिन्द पार्क स्थित आज़ाद हिंद फौज के कर्नल जी.एस. ढिल्लन के समाधि स्थल पर भी एसडीएम श्री अरविंद बाजपेयी, एसडीओपी श्री सुधीर सिंह कुशवाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीईओ जनपद श्री गगन बाजपेयी, टीआई थाना देहात श्री सुनील खेमरिया, आरआई श्री नितेन्द्र श्रीवास्तव, पटवारी श्री दिनेश शिवहरे भी उपस्थित थे। शासकीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई।

आयोजन में सर्वप्रथम कर्नल ढिल्लन को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस, आज़ाद हिंद फौज और कर्नल ढिल्लन के योगदान सम्बन्धी चर्चा  की गई। अंत मे हातौद ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती परवीन मेहरोत्रा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
G-W2F7VGPV5M