नागपुर ने गांधीनगर को, जयपुर ने GDCA ग्वालियर को हराया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर एवं राजेष सिंह चंदेल,पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

आज प्रातः 9.00 बजे स्कूली नन्हें बालक/बालिकाओं की उपस्थिति में प्रारंभ द्वितीय आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच नागपुर (विधर्व) विरूद्ध गांधीनगर(गुजरात) के बीच खेला गया। गांधीनगर(गुजरात) ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाये, जिसमें सर्वाधिक रन उत्कर्ष यादव ने 35 बाॅल पर 42 रन, अवतार सिंह ने 38 बाॅल पर 21 रनों का योगदान दिया।

नागपुर(विधर्व) की ओर से जिया उल हक ने 16 रन देकर 3 विकेट लिये, यष कदम ने 13 रन देकर 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर(विधर्व) की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 120 रन के लक्ष्य को आसानी बना लिया। जिसमें कस्तुभ व्यावहरे ने 28 बाॅल पर 35 रन तथा यष कदम ने 51 बाॅल पर 63 कर का योगदान दिया। गांधीनगर (गुजरात) की ओर से जेषील और जडेजा ने 1-1 विकेट लिये। नागपुर (विधर्व) की ओर से 3 विकेट एवं 63 रन बनाने पर यष कदम मैन आॅफ द मैच रहे।

आज का दूसरा मैच जयपुर(राजस्थान) एवं जी.डी.सी.ए. (ग्वालियर) के मध्य खेला गया, जी.डी.सी.ए. (ग्वालियर) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी हेतु जयपुर को आमंत्रित किया। जयपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन 7 विकेट खोकर बनाये।

जयपुर की ओर से युवराज सिंह ने सर्वाधिक 38 बाॅल पर 64 रन, रोहित खीचर ने 19 बाॅल पर 37 रन,सूरज आहूजा ने 17 बाॅल पर 27 रन, सव्य गजराज ने 11 बाॅल पर 27 रनों का योगदान दिया। ग्वालियर की ओर से श्रेयांष शर्मा ने 36 रन देकर 3 विकेट, हर्षवधन सिंह ने 44 रन देकर 2, अनुराग वर्मा ने 42 रन देकर 2 विकेट लिये।

191 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी.डी.सी.ए. (ग्वालियर) टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गये। जी.डी.सी.ए. की ओर से पर्थ गोस्वामी ने 9 बाॅल पर 15 रन, अभि अग्निहोत्री ने 14 बाॅल पर 14 रन बनाये। जी.डी.सी.ए. की टीम 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी। शेष 52 बाॅल पर 129 रन बनाने थे किन्तु मैच के दौरान तेज बारीस होने से डकलूईस नियम नेट रन रेट के आधार पर जयपुर(राजस्थान) को जीत दी गई।
G-W2F7VGPV5M