लडेंगें हम कोरोना से,29 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शर्मा द्वारा सभी आमजन से अपील की है कि वह अपने बूथ अनुसार कोविड-19 का टीकाकरण करवाएं। 13 मार्च 2021 से अतिरिक्त 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शर्मा ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 29 सेंटर पर टीके लगाए जाएंगे। सेंटर बढ़ने से लोगों को टीके लगवाने में सुविधा हो सकेगी। उन्हें भीड़ से राहत मिलेगी। टीके के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है।

60 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों को पोर्टल पर पंजीयन कर टीका लगाया जा सकेगा। 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों को जिनको मोर्वीडिटी है। ऐसे नागरिकों को एमसीआई द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही टीका लगाया जाएगा।

13 मार्च को निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर होगा टीकाकरण
जिला चिकित्सालय शिवपुरी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा, सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराढ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खतौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसौद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलपठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामोरकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुकवासा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्च, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर कॉलोनी शिवपुरी एक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलागंज, संजीवनी क्लीनिक, आइटीबीपी, आई.बी. भी शामिल है।
G-W2F7VGPV5M