अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट:पुल बी के मैच प्रारंभ, प्रतिदिन होगें 2 मैच

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में दिनांक 9 मार्च से 17 मार्च तक कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के कुशल मार्गदर्शन एंव खेल मंत्री श्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्धवारा खेलो व युवा खिलाड़ियों को अच्छे अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तेज बारिश आंधी के बाद भी मैदान को सुरक्षित रखा गया,जिससे 13 मार्च को होने वाला मैच समय पर प्रारंभ किया जा सके। उक्त प्रतियोगिता लीग के आधार पर खेली जा रही हैं।

13 मार्च 2021 से पुल बी के मैच प्रारंभ हो रहे है इस लीग का प्रथम मुकाबला उतराखण्ड और जम्मु एण्ड कश्मीर के मध्य प्रातः 9ः00 बजे से खेला जायेगा। तथा दूसरा मैच दोपहर 1.00 बजे से पंजाब इलेवन और म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जायेगा।

जिले के समस्त खेल प्रेमियों से अपील की है कि मैच का आनंद लेने हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर पर प्रातः 9.00 से 5.00 बजे तक पधारने का कष्ट करें, प्रतिदिन  20-20 के 02 मैच खेले जायेंगे।  

G-W2F7VGPV5M