पीपुल केयर अस्पताल में शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन 24 मार्च से

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के पीपुल केयर अस्पताल में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। 24 मार्च से यहां 60 साल और 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए लोगों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य हैं।

पीपुल केयर हॉस्पिटल के डारेक्टर डॉ.अनिल गोस्वामी ने बताया कि जो लोग जिन्हें बीपी, शुगर सहित अन्य गंभीर बीमारियां हैं वह लोग पीपुल केयर अस्पताल आकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

जिला अस्पताल में मरीजों की भीड को देखते हुए यहां आकर लोग आराम से अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं जबकि जिला अस्पताल में इन दिनों वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड देखी जा रही है जिससे संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है ऐसे में सुरक्षित होकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं। 
G-W2F7VGPV5M