शिवपुरी। स्थानकवासी जैन समाज की परम पूज्य साध्वी श्री साक्षी ज्योति जी और साध्वी पूजा ज्योतिजी पद बिहार करते हुए 21 मार्च रविवार को शिवपुरी आएंगी। जहां वह पौषद भवन में धर्मोपदेश देंगी।
जैन साध्वियां 19 मार्च को लुकवासा पहुंच गई हैं तथा 20 मार्च को पडोरा में विराजित रहेंगी। स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष राजेश कोचेटा ने धर्मप्रेमियों से जैन साध्वियों के प्रवचन और दर्शन का लाभ उठाने की अपील की है।