शिक्षक और सहायक शिक्षकों को नहीं मिली 7वें वेतनमान एरियर की दूसरी किश्त - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर विकासखंड के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक, सहायक शिक्षकों एवं नियमित भृत्यों को 7वें वेतनमान की दूसरी किस्त नहीं मिली है। एरियर की दूसरी आज से करीब 22 महीने पहले मिल जानी चाहिए थी, वह अभी तक नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के नियमित कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान लागू कर वेतन निर्धारण किया गया है। इस वेतनमान का नगद भुगतान 1 जुलाई 2017 से किया गया। 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक 18 माह की एरियर का भुगतान तीन समान किश्तों में दिया जाना था।

मप्र शासन वित्त विभाग मंत्रालय के 22 जुलाई 2117 को आदेश जारी किया है, उसके पैरा 16 के अनुसार मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के वेतन निर्धारण 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक 18 माह के एरियर का भुगतान तीन समान किश्तों में प्रथम किश्त मई 2018, द्वितीय किश्त मई 2019 एवं तृतीय किश्त का भुगतान मई 2020 में किया जाना था।

लेकिन पिछोर के 67 कर्मचारियों को द्वितीय किश्त का भुगतान 22 माह बाद भी नहीं हो सका है। एरियर की दूसरी किस्त नहीं मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है।
G-W2F7VGPV5M