टी—20 क्रिकेट टूर्नामेंट: जयपुर और ग्वालियर की टीमें रही विजेता - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच जयपुर(राजस्थान) विरूद्ध नागपुर (विधर्व) के बीच खेला गया।

जयपुर(राजस्थान) ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर(विधर्व) की पुरी टीम मात्र 149 रन बनाकर आॅल आउट हो गई और जयपुर(राजस्थान) ने यह मैच 10 रनों से जीत कर सेमीफायनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पुल ए की पहली टीम बन गई है।

इसके साथ ही दूसरा मैच गांधीनगर(गुजरात) एवं जी.डी.सी.ए. ग्वालियर के मध्य खेला गया, गांधीनगर(गुजरात) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गांधीनगर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 100 रन ही बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी.डी.सी.ए. ग्वालियर ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। पुल ''ए'' से जयपुर एवं जी.डी.सी.ए. दोनों ही टीमें सेमीफायनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि सहायक कलेक्टर काजल जावला द्वारा जी.डी.सी.ए.ग्वालियर के श्रेयांष शर्मा को 42 बाॅल पर 57 रन बनाने पर मेन आॅफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेली जा रही है,। 11 मार्च 2021 को प्रातः 9.00 बजे से गांधीनगर (गुजरात) विरूद्ध नागपुर (विधर्व) के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 1.00 बजे से जयपुर (राजस्थान) विरूद्ध जी.डी.सी.ए. के मध्य खेला जायेगा।
G-W2F7VGPV5M