प्याज के बीच लहरा रही थी गांजे की फसल,पुलिस ने 102 पौधे किए जब्त

Bhopal Samachar

कोलारस। रन्नौद थाना पुलिस ने गुरुकुदवाया गांव में दबिश देकर गांजे के 102 पौधे जब्त किए हैं। व्यक्ति प्याज के संग बीचों बीच गांजे की खेती कर रहा था। जब्त माल की कीमत 66 हजार आंकी जा रही है। गांजे की खेती करने वालेt व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

रन्नौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात 11:30 बजे गुरुकुदवाया गांव पहुंचे। यहां प्रताप (45) पुत्र बाबू चौहान निवासी गुरुकुदवाया के खेत में प्याज के साथ गांजे के पौधे मिले। मौके से 102 पौधे उखड़वाकर जब्त किए हैं।

जिनका वजन 11 किग्रा व कीमत 66 हजार आंकी है। चूंकि थाना क्षेत्र मायापुर का होने की वजह से रन्नौद थाने में शून्य पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले को मायापुर थाने भेजा जा रहा है। पुलिस ने मौके से प्रताप चौहान को पकड़ लिया है।
G-W2F7VGPV5M