सामाजिक समरसता मंच ने मनाई संत शिरोमणि रविदास की जयंती -Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सामाजिक समरसता मंच द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम माधव चौक शिवपुरी परजिला संघचालक विपिन शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित, रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य बक्ता के रूप मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह राजेश भार्गव ने अपने उदवोधन मे बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने अपने ज्ञान के प्रकाश से समाज में नई जाग्रति पैदा करने के साथ ही हमें जीवन मे सदाचार तथा परोपकार का पालन करने की सीख दी ,हमेशा देश ओर सर्व समाज के लिए कार्य किया,तथा मन की शुद्धि को ईश्वर की प्राप्ति हेतु अनिवार्य बताया।उन्होंने कहा महान भक्त मीराबाई ने संत रविदास जी को अपना गुरु बनाया था एसे महान समाज सुधारक संत की जयंती पर शत शत नमन किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख मनोज सोनी ने किया।कार्यक्रम मे जिला संघचालक विपिन शर्मा, विभाग समरसता संयोजक रमेश शिवहरे, जिला समरसता संयोजक राजशेखर गुप्ता, नगर कार्यवाह आकाश शर्मा, नगरसमरसता संयोजक सुरेश राठौर, सहसंयोजक घंश्याम मिश्रा, नगर प्रचार प्रमुख सुनील सेन,बौद्धिक प्रमुख अरविंद बर्मा ,विभिन्न समाज से उपस्थित जनो मे प्रदीप बाल्मीकि, संजय जाटव, छोटू आदिवासी, महावीर आदिवासी, मनोज आदिवासी,हरीश जाटव, राकेश शाक्य, बंटी परिहार, देवेन्द्र विश्वकर्मा, छप्पन शाक्य सहित अनेक लोगों ने रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन रमेश शिवहरे ने किया।
G-W2F7VGPV5M