निकाय चुनाव, जब तक सिंधिया रहे तब तक चापलूस आते रहे अब कार्यकर्ता ही आएंगे: महाराज सिंह पटेल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में चुनाव की घोषणा अभी हुई नहीं है। परंतु उससे पहले ही कांग्रेस ने चुकान को लेकर कमर कसना प्रारंभ कर दिया है। इसी के चलते शिवपुरी नगर पालिका के लिए अध्यक्ष एवं पार्षदों के कांग्रेस प्रत्याशी की रायशुमारी को लेकर आज शनिवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवपुरी नगर पालिका के अध्यक्ष एवं 39 वार्डों में पार्षद पद पर अपनी दावेदारी पेश करने पहुँचे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त परिवेक्षक महाराज सिंह पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अब तक कांग्रेस के टिकटों का ज्यादातर आवंटन ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाता था परन्तु इस बार ऐसा नही होगा शिवपुरी के नगर निकाय मजबूती से टक्कर देगी जिसके लिए हमें मजबूत अध्यक्ष और पार्षदों को चुनाव लड़ाना होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर आज अध्यक्ष और पार्षद दावेदारों ने आवेदन किये ।

नगर निकाय चुनाव 2021 को लेकर कोग्रेस ने तैयारियों पूरी कर ली इस दौरान आज कोग्रेस कायार्लय में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए के आवेदन किए गए। इस दौरान नगर निकाय चुनाव 2021 के शिवपुरी जिले के प्रभारी महाराज सिंह पटेल और सह प्रभारी, नरेश कुशवाह और राजकुमारी राघुवंशी सह प्रभारी बनाए गए है। जो इस नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पदाधिकारी बनाए गए है।

इन्होंने दिखाई अध्यक्ष पद में टिकिट के लिए दाबेदारी

श्रीमती जसिका अमित शिवहरे,श्रीमती विद्या कुशवाह शिव प्रताप सिंह कुशवाह, श्रीमती राखी अग्रवाल मोहित अग्रवाल, श्रीमती मेगा शर्मा पुनीत शर्मा, श्रीमती शिखा शर्मा विजय चैकसे, कु शिवानी राठौर,इंदु जैन,श्रीमती शांति पाठक राजेश पाठक, श्रीमती पीतांबरा सिंह चैहान पत्नी एपीएस चैहान, श्रीमती बबीता शर्मा अनिल शर्मा, श्रीमती नीलम जैन दिनेश जैन ने टिकिट की मांग की है।
G-W2F7VGPV5M