छात्रावास खोलने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
'शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए छात्रावास खोलने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए जिला छात्रावास प्रमुख राहुल पड़रिया ने बताया कि सदेव छात्र हितों में सक्रिय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों की परेशानी को देखते हुए जो छात्र अपने आवास भत्ता ना आने के कारण किराया नहीं दे पा रहे हैं।

उन्हें पढ़ाई करने में बड़ी समस्या आ रही है विभिन्न समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज छात्रावास खोलने हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द मध्यप्रदेश शासन से मांग की है की छात्रावास खोले जाएं अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी आगे नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा आगे जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर इकाई के साथ जिले की विभिन्न इकाइयों में तहसीलों में छात्रावास खोलने हेतु ज्ञापन सौंपा।

यदि जल्द से जल्द छात्रावासों के नहीं खोला गया तो पूरे जिले भर में उग्र आंदोलन विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाएगा इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से जिला संयोजक मयंक राठौर, राहुल पटेरिया, विवेक धाकड़, प्रदुमन गोस्वामी, नीरज धाकड़, रत्नेश तिवारी, संदीप शर्मा, आदित्य राठौर, अभिषेक चैहान, भानु समाधिया, रमन राठौर, कमल किशोर, अभय चैहान, शिवेंद्र लोधी के साथ 2 सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M