नेकी कर दरिया में डाल, बसंत पंचमी पर पटेल पार्क में होगा शुभारंभ - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नेकी कर दरिया में डाल यह एक प्रसिद्ध लोकोक्ति है, इसका अर्थ है कि लोगों को साफ और स्वच्छ मन से मदद कर बदले में किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं करना। इसी कहावत को चरितार्थ करने के लिए नगरपालिका क्षेत्र शिवपुरी के वार्ड 31 में स्थित पटेल पार्क में आगामी 16 फरवरी वसन्त पंचमी के दिन से नेकी की दरिया शुरू की जा रही है।

अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढने, बिछाने के कपड़े, किताबें, खिलौना, बर्तन एवं दवाइयां, क्रॉकरी,जूते चप्पल, फर्नीचर आदि जो भी है, जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ सके ऐसे सामान को श्नेकी की दरिया में डाल दीजिए।

यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे। यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सामान ले सकता है। नेकी की यह दरिया उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं,अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। सामान देने के लिए वह पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल से उनके मोबाईल नम्बर 9630091861 और 7000108195 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
G-W2F7VGPV5M