खेत पर काम कर रही थी विवाहिता,युवक ने बलात्कार कर दियाःमामला दर्ज - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछार। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा से आ रही हैं कि पिपरा में निवासरत एक विवाहिता का बलात्कार उस समय कर दिया जब वह खेत पर काम कर रही थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि में लाला वाले खेत पर काम कर रही थी और पति सहित अन्य परिजन दूसरे खेत पर कार्य कर रहे थे। तभी गांव में ही रहने वाला युवक रिंकू लोधी आ धमका और उसने मुझे बुरी नीयत से आकर पकड़ लिया।

इसके बाद युवक ने मुझे खेत में पटक लिया और बलात्कार कर दिया। इस दौरान जब इसका विरोध किया तो युवक ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।