शिवपुरी। शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नए सिरे से जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। जीर्णोद्वार के लिए 1 करोड़ 79 लाख रूपए का बजट आया है और इस बजट से रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्वार का कार्य तेजी से जारी है।
जीर्णोद्वार के पश्चात रेलवे स्टेशन एक नए रूप में नजर आएगा और इसका शुभारंभ करने के लिए 26 फरवरी को रेलवे के जीएम शिवपुरी आएंगे। 26 फरवरी में सिर्फ तीन दिन शेष हैं। इस कारण काम तेज गति से चल रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले स्टेशन के प्लेटफार्म तक बाइक नहीं जा सकती थी तथा ऊंचे स्लोवनुमा गेट से वृद्ध और अपंग व्यक्तियों को जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब चार पहिया वाहन तक ऊपर जा सकेंगे।
स्टेशन मार जमीन मेें बना है और जिसके कारण कई स्थानों से प्लेटफार्म धसक भी गया है तथा उसकी टाईल्स भी उखड़ गई हैं। जीर्णोद्वार के काम के चलते टाईल्स को भी पुन: व्यवस्थित किया जा रहा है।