शिवपुरी। जीजा और साली के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला बैराड थाना क्षेत्र कें ग्राम सड में सामने आया है जहां बालिग होने से 20 दिन पहले ही एक जीजा अपनी नाबलिग साली को प्रेम जाल में फंसाकर भगाकर ले गया। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सड में रहने वाली नाबालिग की बडी बहन का रिश्ता श्योपुर जिले के अगरा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था और तब से ही जीजा का घर पर आना जाना था। तभी जीजा और नाबालिग साली का प्रेम प्रसंग परवान चढा और बालिग होने से 20 दिन पहले ही नाबालिग अपने जीजा के साथ भाग गई। जबकी इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने अपने ही दामाद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।