सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले 11 लोगो को 15 दिन की सिविल जेल - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल और मकान बनाने वाले 11 ग्रामीणों के खिलाफ 15 दिन के सिविल वारंट जारी किए गए हैं। यह वारंट करैरा अनुविभागीय अधिकारी राजन बी नाडिया ने जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम बाडदाह तहसील नरवर के सर्वे क्रमांक 965 रकबा 0.04 शासकीय आम रास्ते पर बाउंड्रीवाल तथा पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस मामले में उम्मेद सिंह पुत्र कप्तान सिंह, राजू पुत्र गंधर्व सिंह गुर्जर, गंधर्व सिंह पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर ग्राम दुमदुमा के खिलाफ सिविल जेल की कार्रवाई की गई।

वहीं ग्राम बाडदाह के सर्वे क्रमांक 93 रकबा 0.90 पर औतार सिंह पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर, छत्तू पुत्र धर्मा कुशवाह, नेतसिंह पुत्र हरज्ञान, साहब सिंह पुत्र भगवान लाल कुशवाह, रामप्रसाद पुत्र करना बघेल, रामचरण पुत्र धर्मा कुशवाह, ज्वाला पुत्र मल्थू कुशवाह, बीरन पुत्र मत्थू कुशवाह निवासी ग्राम बाडदाह ने अवैध रूप से आम रास्ते पर पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। इनके खिलाफ भी एसडीएम ने 15 दिन की सिविल जेल वारंट जारी किए हैं।
G-W2F7VGPV5M