बोलते फोटोःखुली पडी हैं लूट विभाग की मौत की दुकान, नही है जनता की जान की परवाह - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र विभाग का घोषित लूट विभाग जिसे खुली लूट करने का सरंक्षण प्राप्त हैं। हम बात कर रहे हैं मप्र शासन के बिजली विभाग की,इस विभाग से प्रिंट किए गए बिल जनता को झटके तो मारते ही है साथ में उसकी जेब भी साफ करते हैं। हमारे संवाददता आशीष पाण्डे ने इस विभाग की मौते ही दुकानो के छाया चित्र अपने कैमरे में कैद किए हुए हैं। यह खुली हुई डीपी कभी भी किसी की भी जान ले सकती है। यह डीपी आम रास्ते पर खुली हुई हैं।