सिर कुचलकर हत्याः लाश अमोला घाटी पर फोरलेन किनारे झाडियों में फैंकी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सुरवाया थाना पुलिस ने बुधवार को अमोला घाटी पर फोरलेन किनारे झाड़ियों से अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की है। व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या करने का अनुमान है। इसके बाद लाश को अमोला घाटी पर लाकर फेंक दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

अमोला घाटी पर झाड़ियों में किसी की लाश पड़ी होने की सूचना पर सुरवाया थाना प्रभारी दीप्ती तोमर मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय से एफएसएल प्रभारी एचएस बरहादिया ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मौके हालात व शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने सिर कुचलकर दूसरी जगह हत्या की है। 

इसके बाद शव लाकर रोड किनारे झाड़ियों में फेंका है। सिर बुरी तरह कुचला होने से चेहरा भी दिखाई नहीं दे रहा है। लाश पांच से छह दिन पुरानी है। व्यक्ति धोतीए कुर्ता पहने हुए हैं जिससे किसी गांव का होने का अनुमान है। धोती पर खून के दाग लगे हैं जिसमें उसे रखकर लाया गया है। एक तौलिया भी मौके से मिली है।