मुरैना कच्ची शराब कांड के बाद सक्रिय पुलिस और आबकारी की टीम, 314 लीटर कच्ची शराब जप्त - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को आबकारी विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबर पुरा,नयागंव आदि क्षेत्रो में संयुक्त रूप से पुलिस टीम पोहरी सहित जिला आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई इसके साथ पोहरी में भी कार्यवाही की गई। 

जिला आबकारी अधिकारी बीरेंद्र सिंह धाकड़ एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इन तीनों स्थानों को मिलाकर 314 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 8000 किलो लीटर महुआ गुड़लहान को मौके पर नष्ट कर सामग्री को जप्त कर लिया गया है। 

जिसमें आबकारी एक्ट 49 व 34 ,2 के तहत 6 प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही पौहरी के कटरा मोहल्ला में कार्रवाई करते हुए बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के घर छापा मार्कर वहां से 34 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया और कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है जिसमें जहरीली शराब के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आंगन में गड्डे खोदकर गाड़ रखी थी अवैध कच्ची शराब

बैराड़ की नया गांव की बंजारा बस्ती में अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले लोगों द्वारा आंगन में गड्ढे खोदकर अवैध कच्ची शराब छुपा कर रखी थी जिसे आबकारी विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया और मौके पर ही अवैध शराब को नष्ट किया गया नयागांव बंजारा बस्ती में पहुंचने से पहले ही कार्रवाई की सूचना अवैध शराब बनाकर बेचने वालों को मिल गई जिस कारण अधिकांश लोगों से भाग गए नयागांव बंजारा बस्ती से आबकारी विभाग द्वारा भूरा बंजारा को अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अवैध कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार

आबकारी और पुलिस मैं कमी की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की सुबह पौहरी कस्बे के कटरा मोहल्ला मैं बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के घर छापा मारकर बहां से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई आबकारी विभाग की टीम द्वारा मौके पर से बीजेपी महिला मोर्चा पोहरी की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे को अवैध कच्ची शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

तीसरी कार्यवाही आवकारी विभाग और पोहरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें गोविंदा पुत्र चंदा बंजारा उम्र 30 निवासी बरईपुरा को गिरफ्तार कर 34 2 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
G-W2F7VGPV5M