पेट्रोल काण्डः DFO आफिस के कर्मचारियो ने की आफिस में कैमरे लगवाने की मांग - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते दिनों वन मंडलाधिकारी लवित भारती पर सेवानिवृत्त कर्मचारी कैलाश नारायण जैसा काण्ड न हो इसके लिए वन विभाग के अधिकारी.कर्मचारियों ने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने और प्रमुख द्वार पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात कराए जाने के लिए वनमंडलाधिकारी को आवेदन दिया गया। 

आवेदन में बताया कि विगत दिनो सेवानिवृत्त कर्मचारी ने वन मंडल अधिकारी पर हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि का उक्त घटना के बाद से सभी स्टाफ भयभीत है, क्योंकि कार्यालय में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। कोई भी कभी भी कार्यालय में आ जाता है। 

कर्मचारियों की सुरक्षा और उक्त घटना की पुरावृत्ति को रोकने के लिए कार्यालय में आने वाले बाहरी व्यक्ति का लेखा जोखा रखा जाए और प्रमुख द्वार पर सुरक्षा कर्मी तैनात कराया जाए। इसके साथ ही कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं जिससे हर आने जाने पर नजर रखी जा सके। 

आवेदन देने वालों में अहमद खान, शशांक सक्सेना, जितेंद्र बाथम, अरविंद मिश्रा, मदन, रमेश कुमार सोनी,कुलदीप शर्मा, दिलील कुमार द्विवेदी, मयंक नामदेव सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M