घर से शिकार करने निकला था श्रीपत, लाश के रूप में मिला था, 15 दिन बाद हुई पहचान - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज से लगभग 15 दिन पूर्व जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के अमोला घाटी के पास फोरलेन किनारे एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिली थी पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली, शिनाख्ती के बाद शव को जमीन से निकलवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

जैसा कि विदित हैं कि लगभग 15 दिन पूर्व सुरवाया थाना क्षेत्र में अमोला घाटी के पास फोरलेन किनारे एक बुजुर्ग की लाश मिली थी,लाश के पास ऐसी कोई साक्ष्य नही मिला था जिससे उसकी पहचान हो सके।

मृतक की शिनाख्त भौंती के बामौर डामरौन गांव के श्रीपत पाल के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि श्रीपत शिकार करने के लिए घर से निकला था, फिर घर नहीं लौटा।

श्रीपत पाल उम्र 64 साल पुत्र नारायणजू पाल निवासी बामौर डामरौन 30 दिसंबर की शाम घर से निकला था। परिजन ने भौंती थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

सुरवाया थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने भौंती थाने के जरिए परिजन से संपर्क किया तो हुलिया व कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान श्रीपत पाल के रूप में हुई।
G-W2F7VGPV5M