युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कलाकार 30 दिसम्बर तक संपर्क करें - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए निर्णायक समिति का गठन किया गया है।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को देश की विभिन्न पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। युवा उत्सव में ग्रामीण व शहरी युवक एवं युवतियां कलाकार जिनकी आयु जनवरी 2021 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो वे ही भाग ले सकते है।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कोविड.19 संकमण के कारण शासन द्वारा युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विधाओं में चयनित कलाकार संभाग स्तर पर आयोजित वर्चुअल के माध्यम से सहभागिता कर सकते है। 

कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु अपील की है। अधिक जानकारी के लिए कलाकार मोबाईल नंण्. 9425136372, 9131710577, 8966964822 पर संपर्क कर सकते हैं।

संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एक निर्णायक समिति गठित की गई है। निर्णायक समिति के सदस्य श्री अहमद वारसीए श्री आत्मानंदए श्री अशोक मोहितेए श्रीमती ज्योत्सना सक्सेनाए श्री गिरीश मिश्रा द्वारा 31 दिसम्बर को परिणाम घोषित होने पर आपको दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की हैए वह इस वर्ष युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिये पात्र नहीं माने जायेंगे।

इस वर्ष कोविड.19 संकमण के कारण युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष युवा उत्सव में 08 विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें तबला वादन, गिटार वादन हारमोनियम वादन, सितार वादन, बांसुरी वादन, कत्थक नृत्य, भरत नाट्यम एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली को शामिल किया गया है। 

इस वर्ष वर्चुअल युवा उत्सव में कलाकारों को नियम एवं दिशा निर्देशानुसार समय.सीमा में अपने प्रदर्शन का वीडियों बनाकर प्रस्तुत करना होगा। तबलावादन 10 मिनिटए बांसुरी 15, सितार 15 मिनिट, गिटार 10 मिनिट, हारमोनियम 10 मिनिट, भरतनाटयम 15 मिनिट, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तान शैली, कत्थक 15 मिनिट का तैयार कर पेन ड्राईव, सीडी में 30 दिसम्बर तक या इससे पूर्व भी कार्यालयीन समय में श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर स्टेडियम शिवपुरी में जमा करा सकते है।
G-W2F7VGPV5M