मुंह दिखा रहे 14 लोग जेल भेजे: 19 जांच पॉजिटिव, 128 एक्टिस केस जिले में - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना महामारी के दौर में नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन और पुलिस ने दूसरे दिन मंगलवार सख्ती से कार्रवाई की । पहले दिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई का असर दूसरे दिन मंगलवार का दिखने मिला । जहां सिर्फ 14 लोगों को अस्थायी जेल भेजा व 1 की दुकान सील की गई। कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक लोगों के चालान काटे। 

पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को सुबह 11 बजे से माधव चौक पर पहुंचकर कार्रवाई की शुरुआत की और गुरुद्वारे होते हुए,लुहारपुरा,नीलगर चौराहा, सुभाष पार्क, काली माता मंदिर,झांसी तिराहे,राजेश्वरी रोड़ होते हुए कलेक्टोरेट के पास लायंस पर कार्रवाई का समापन किया। मंगलवार को झांसी तिराहे स्थित राठौर मोटर रिपेयरिंग की दुकान ही सील की गई हैं।

शिवपुरी स्वास्थय विभाग से 1 दिसंबर की हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले की 356 कोविड 19 की रिर्पोट प्राप्त हुई इन रिर्पोटो में से 347 रिर्पोट निगेटिव आई हैं और 09 लोग कोविड 19 पॉजीटिव आए हैं। अभी तक जिले में 3420 लोग कोविड 19 पॉजीटिव हो चुके हैं,इनमें से 3266 लोग कोरोना को हरा चुके हैं,वर्तमान में जिले में 128 केस एक्टिव हैं।
G-W2F7VGPV5M