डॉक्टरो ने किया कोरोना पॉजीटिव मरीज का ऑपरेशन: नोटिस जारी - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरो ने एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की हड्डी का ऑपरेशन बीते शुक्रवार को कर दिया। शनिवार को जब यह जानकारी सिविल सर्जन को लगी तो उन्होने संबंधित डॉक्टर्स को नोटिस देकर उनसे जवाब तलब किया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कोरोना पाजीटिव मरीज का शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सालय में पदस्थ डॉ ओपी शर्मा व डॉ रामप्रकाश ने आपरेशन के कर दिया था। आपरेशन के बाद मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भी भर्ती करा दिया गया।

बाद में जब सीएस डॉ पीके खरे को पता चला कि कोरोना पॉजीटिव मरीज का ऑपरेशन किया गया हैं तो उन्होने दोनो डॉक्टर्स को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा हैं। सीएस का कहना है कि मरीज का आपरेशन किया जाना आवश्यक था,क्या आपरेशन के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया हैं कि नही क्यो कि मरीज का ऑपरेशन भी आवश्यक था लेकिन सुरक्षा भी आवश्यक हैं। क्यो कि डॉक्टर दिनभर में कई मरीजों को देखना व उनका इलाज करते हैं।
G-W2F7VGPV5M