चुनाव अपडेट: भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा को गांव में घुसने नही दिया,भगाया - pohri news

Bhopal Samachar

पोहरी। खबर पोहरी उपचुनाव को लेकर आ रही हैं कि विधानसभा पोहरी में भटनावर गांव के पास ऐसवाया गांव में ग्रामीणो ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा को गांव में तक घुसने नही दिया। ग्रामीण नेताजी की वादा खिलाफी से नाराज थे। इस कारण ग्रामीणो में रोष था।

जानकारी के अनुसार पोहरी थाने की भटनावर चौकी के अंतर्गत आने वाला गांव ऐसवाया में मतदान चल रहा था। मतदान के दिन की समीक्षा करने भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा इस गांव में पहुंचे लेकिन इस गांव के ग्रामीण ने नेताजी को आता देख बहस करने लगे।

नेताजी से कहा गया कि आप जब पिछली बार आए थे जब कह गए थे कि मैं इस गांव में जब ही आउंगा जब इस गांव की सकड का निर्माण हो जाऐगा। नेताजी वादा करके चले गए लेकिन वादा पूरा नही हुआ।

आज नेताजी जी अपना वादा भूलकर इस गांव में आ गए लेकिन ग्रामीणो को नेताजी को वादा याद था और उन्होने नेताजी को गांव में घुसने भी नही दिया। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेडा का कहना है कि मेरा कोई विरोध नही हुआ। परिवार है कुछ ना कुछ बातचीत तो करते ही हैं।