पटाखे विक्रय हेतु अस्थाई NOC कराए जाने के लिए ONLINE आवेदन 10 नवम्बर तक - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। विस्फोटक सामग्री निर्माण, संधारण, परिवहन विक्रय संबंधी एनओसी अनुज्ञप्ति के लिए चिन्हित 19 सेवाओ को ऑनलाईन क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये गये है। आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत आवेदनकर्ता को एम.पी.ई. सर्विस पोर्टल पर प्रोफाईल पंजीयन कराना होगा। आवेदन 10 नवम्बर तक ही ऑनलाईन किये जा सकेंगे। आवेेेदक विस्तृत जानकारी के लिए जिला दण्डाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

अपर कलेक्टर राजेेेश ओगरे ने बताया कि पटाखे विक्रय हेतु अस्थायी एनओसी, अनुज्ञप्ति प्रदान किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इस हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत आवेदनकर्ता को एम.पी.ई. सर्विस पोर्टल पर प्रोफाईल पंजीयन कराना होगा।

इसके उपरांत व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक प्रोफाईल अद्यतन कर चाही गई सेवा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आनलाईन आवेदन प्रक्रिया के निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रविष्ट करने के साथ ही संबंधित दस्तावेजों की स्केन प्रति अपलोड कर ऑनलाईन ही निर्धारित शुल्क का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद आवेदन से संबंधित अग्रिम कार्यवाही जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा की जाएगी।  
G-W2F7VGPV5M