जंगलों को छलनी कर रहे लकड़ी माफिया: रात के अंधेरे में लकड़ी ट्रैक्टर में लादकर ले जाते कैमरे में कैद - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। शासन द्वारा वनो को बढावा देने के लिए जहां करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां पदस्थ विभागीय अमला ही विभाग की मंशा पर पानी फेर रहा है। हम बात कर रहे हैं कोलारस वन परिक्षेत्र की जहां पर पेड़ों  की अवैध कटाई इन दिनों जोरों पर हैं और यहां पदस्थ अमला सारा खेल तमाशबीन बना हुआ देख रहा है।

कोलारस वन परिक्षेत्र स्थित अधिकांश बीटों में विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते वृक्षों का दोहन बदस्तूर जारी है, जिसकी वजह से वृक्षों का अस्तित्व खतरे में है। विभागीय कर्मचारियों की मौन स्वीकृति के चलते वनमाफिया बेखौफ और निडरतापूर्वक लगातार हरे भरे वृक्षों पर कुल्हाड़ी और आरामशीनो से आघात कर रहे हैं  तो दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए एकाद प्रकरण दर्ज कर दिए जाते हैं।

वनमाफिया द्वारा विभागीय अमले को नजराना पेश कर बैखौफ होकर सैकड़ों पेड़ों की बली दी जा रही हैं। जिससे शासन को क्षति पहुंच रही हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों द्वारा वनमाफियाओं द्वारा सांठगांठ कर हरे भरे वृक्षों का दोहन किया जा रहा है। 
G-W2F7VGPV5M