जगह जगह पंचर हो रही है जलावर्धन योजना, टिकरी लगाते घूम रहे है जिम्मेदार - KOLARAS NEWS

NEWS ROOM
हार्दिक गुप्ता@ कोलारस।
जिले के कोलारस नगर में शासन द्वारा लगभग 18 करोड़ की लागत से सिंध जलावर्धन योजना की शुरुआत अभी हाल ही में की गई थी जिसमें 6 करोड़ की लागत से 12400 मीटर लंबी लाइन बिछाई जाना थी यह पाइप लाइन साइकिल के टायर की तरह जगह जगह से पंचर हो रही है। 

जिसे जिम्मेदार लगातार जोड़ने में जुटे हुए हैं। जिसका प्रभाव नगर की पानी सप्लाई पर देखने को मिल रहा है। पाइपलाइन जगह-जगह फूटने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है पाइपलाइन जगह-जगह से क्यों फूट रही है और जिम्मेदार अधिकारी मौन बने बैठे हैं यह बात समझ से परे है

लीकेज के कारण नगर वासियों को मिलता है गंदा पानी

पाइप लाइन के जगह जगह से फूटने के कारण नगर वासियों के नारों से दुर्गंध युक्त गंदा पानी आता है जिसकी शिकायत नगरवासी कलेक्टर से तक कर चुके हैं। जिन जगहों पर गंदा पानी आ रहा था वहां पर शिंदे के पानी की सप्लाई कुछ समय के लिए रोक दी गई और नगर परिषद द्वारा कराए गए बोरो का पानी नगर की जनता को सप्लाई किया गया। 

बोरों में से मोटर निकालने से गहराया जल संकट

कोलारस नगर में नगर परिषद द्वारा कराए गए बोरों में से अधिकांश मोटर खराब हो चुकी हैं या फिर मोटरों को बोरो से निकलवा लिया गया है जिससे आमजन के समक्ष जल संकट गहरा गया है।
G-W2F7VGPV5M