करैरा। आमोलपठा चौकी क्षेत्र में शेरगढ़ तिराहे के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है । पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है ।
जानकारी के मुताबिक रवि उर्फ रविंद्र ( 28 ) पुत्र लाखनसिंह राजपूत निवासी चौपरा रविवार की रात करीब 9 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था। राहगीर ने रवि राजपूत को पहचान लिया और परिजन को फोन पर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंए, लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।