शिवपुरी। पोहरी से प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल शिवपुरी आई जननी एक्सप्रेस गाड़ी में अचानक आग लगने से धुआं उठने लगा । सुरक्षा गार्ड धक्का देकर गाड़ी को दूर तक ले गए । पानी डालकर आग बुझा दी जिसे हादसा होने से बच गया ।
जानकारी के मुताबिक पोहरी के रामपुरा निवासी सीताराम रविवार की रात जननी एक्सप्रेस से अपनी बहू की डिलीवरी कराने जिला अस्पताल आए थे। रात 11 बजे गाड़ी से प्रसूता को उतारकर अस्पताल के अंदर ले गए,तभी अचानक गाड़ी में आग लगने से धुआं उठने लगा।
सुरक्षा गार्ड आए और धक्का देकर गाड़ी को दूर ले गए । पानी डालने से धुआं उठना बंद हो गया।