करैरा। जिले के करैरा नगर में फूटे तालाब के पास अज्ञात बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान की पीछे से दीवार तोड़ दी और नगदी सहित सोने - चांदी के जेवर चोरी कर ले गए । पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र बिहारीलाल सोनी उम्र 49 साल निवासी वार्ड 1 गाजीशाह मोहल्ला करैरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी फूटे तालाब के पास सतीश कुशवाह के मकान में अनुज. ज्वेलर्स के नाम से सोने - चांदी की दुकान है ।
22 नवंबर की शाम 6.30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था । सोमवार की सुबह 6 बजे सतीश कुशवाह ने फोन पर बताया कि तुम्हारी दुकान की दीवार तोड़कर चोरी हो गई है । मौके पर पहुंचा तो दुकान के पीछे की दीवार टूटी थी । जब दुकान का ताला खोलकर देखा तो सोने - चांदी के छोटे नए व पुराने जेवर और नगदी 3500 रुपए गायब थे । अज्ञात चोर ने दीवार तोड़कर चोरी की है ।