शिवपुरी। आज शिवपुरी समाचार की खबर का बडा असर हुआ है। शिवपुरी समाचार द्धारा लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद अब एनएचएआई चेता और हाईवे के डिवाईडर में मिट्टी भरकर बनाए गए रास्ते को अब खाई खोदकर बंद कर दिया है।
विदित हो कि बीते दिनों शिवपुरी समाचार ने हाईवे पर अपने फायदे के लिए राहगीरों की जान से खिलबाड नामक शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें जिम्मेदार अधिकारीयों ने महज नोटिस जारी कर इस रास्ते को बंद कराने की बात कही थी।
उसके बाद जिस बात का डर था वह हुआ और इस लापरवाही ने एक रिटायर्ड कर्मचारी की जान ले ली। जैसे ही कर्मचारी की जान गई तत्काल एनएचएआई सक्रिय हुई और अब इस हाईवे के बीच के डिवाईडर को खाई बनाकर रास्ते को बंद कर दिया।