परिवार शादी में गया था, 200 साल पुराने जार्ज पंचम के सिक्कों सहित 47 हजार रूपए चुरा ले गए चोर - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के गोविंद नगर के सामने फॉरेस्ट रेंज कैंपस में फॉरेस्ट गार्ड के आवास के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिए। अज्ञात चोर 47 हजार रुपए नगद, चांदी की पायल, बिछुड़ी सहित 200 साल पुराने जार्ज पंचम काल के सिक्के चोरी कर ले गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड गौरव गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता बुधवार को परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर गए हुए थे। गुरुवार की शाम फॉरेस्ट रेंज कैंपस शिवपुरी स्थित अपने आवास पहुंचे तो ताले टूटे मिले। मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी।

गौरव गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोर उनके सरकारी आवास से 47 हजार रुपए नगद, चांदी की चार जोड़ी पायल, पांच जोड़ी बिछुड़ी, बच्चों के कड़े और जार्ज पंचम के 20 सिक्के चोरी चले गए हैं। दिवाली पूजन के लिए पूर्वजों द्वारा ये सिक्के खरीदे थे, जो करीब दो सौ साल पुराने हैं। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
G-W2F7VGPV5M