SI शिव नाथ सिकरवार को मंत्री जी को चाय पिलाना पडा मंहगा, सस्पेंड - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। आज शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस लाईन में पदस्थ एसआई शिवनाथ सिंह सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी जब यह बैराड थाना प्रभारी रहे तब इनपर नाबालिग किशोरी से यौन शोषण का आरोप लगा था। उसके बाद इन्हें लाईन अटैक कर संस्पेड किया गया था। उसके बाद यह वहाल हुए फिर से सस्पेड हो गए।

निलंबन का कारण बताते हुए एसपी ने बताया कि मीडिया में खबर प्रकाशित हुई जिसमें लायंस क्लब चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात उनि शिवनाथसिंह सिकरवार वर्दी मेें ड्यूटी पर थे। उन्होंने ड्यूटी छोड़कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को चाय पिलाते नजर आए जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

एसपी ने बताया कि जिले के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में बार-बार निर्देश दिए गए हैं कि जिले में आदर्श अचार संहिता के दौरान सभी कर्मचारी निष्पक्ष रूप् से अपने कर्तव्य का पालन करे किंतु उपनिरीक्षक के द्वारा आदेश की आवहेलना की गई। जिस पर निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन के दौरान उपनिरीक्षक काे मुख्यालय रक्षित केंद्र पर अटैच किया गया। 
G-W2F7VGPV5M