हे भगवान ऐसा 'सितमगर' सितंबर जीवन में कभी ना आए: बोल रहे हैं स्वास्थय विभाग के आंकडे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सन 2020 का सितंबर माह सितमगर साबित हुआ इस माह के 30 दिन में 1218 मरीज कोरोना पॉजीटिव निकले हैं,इस माह ने लॉकडाउन से लेकर 31 अगस्त लगभग 130 दिन का रिकार्ड तोड दिया हैं 31 अगस्त तक 1131 मरीज पॉजीटिव निकले थे,और 17849 लोगो की कोविड 19 की जांच स्वास्थय विभाग कर चुका था।

स्वास्थय विभाग के जारी आंकडो पर गौर करे तो इस माह जिले में कोरोना की बरसात हुई हैं। इस माह में 1200 से अधिक मरीज पॉजीटिव निकले हैं प्रत्येक दिन लगभग 40 मरीज पॉजीटिव आए हैं। अगर मार्च से 31 अक्टूबर लगभग 130 दिन में 1131 मरीज पॉजीटिव आए थे लगभग 10 मरीज प्रतिदिन का हिसाब बनता हैं सितंबर सितमगर बन गया सितमबंर माह में तीन गुना पॉजीटिव मरीजो की संख्या बडी हैं।

स्वास्थय विभाग से जारी आंकडो की बात करे तो आज 30 सितंबर तक 30369 लोगो की कोविड 19 की जांच की जा चुकी हैं। सिंतबर माह में स्वास्थय विभाग की जांच करने का रिर्काड बना हैं इस माह में 13 हजार से अधिक कोविड 19 की जांच की गई।

30 सितंबर को जारी हुए बुलेटिन के आंकडे बताते हैं कि जिलें पिछले माह की तुलना में सिंतबर माह में जिले में मरीजो की स्वास्थय दर 89.44 प्रतिशत रही हैं पिछले माह 31 अक्टूबर की बात करे तो जिले में मरीजो की स्वास्थय दर 63.21 प्रतिशत थी यह बात सिंतबर में सकुन देने वाली हैं कि जिले की स्वास्थय दर में ईजाफा हुआ हैं। 
G-W2F7VGPV5M