कमलनाथ का यह पोस्टर आचार संहिता को ठेंगा दिखा रहा है, तहसीलदार बोले सभी पोस्टर हटा दिए - Bairad News

Bhopal Samachar
प्रिंस प्रजापति@ बैराड।
जिले के विधानसभा उपचुनाव चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व निगरानी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। शासकीय योजनाओं व नेताओं के पोस्टर-बैनर से मतदान प्रभावित ना हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने 24 घंटे में हटाने के निर्देश दिए। परंतु बैराड में तहसीलदार ने निर्वाचन आयोग के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है।

लेकिन दूसरी ओर बैराड़ तहसील में लगे पोस्टर में पूर्व सीएम कमलनाथ मुस्करा रहे है जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाने में बैराड़ तहसीलदार की भी अहम भूमिका देखने को मिल रही है जहां तहसील के बाहर पूर्व सीएम कमलनाथ की निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं का पोस्टर लगा हुआ है जो कि न तो बैराड़ तहसीलदार को नजर आ रहा नाहि नप कर्मीओ को। तो वहीं आचार संहिता लगने के 3 दिन बाद भी पोस्टर नही हटाए गए जबकि 24 घंटे के अंदर सभी बैनर पोस्टर हट जाने चाहिए थे।

इनका कहना है
ऐसा नहीं है कि कही पोस्टर लगा हुआ है। हमने सभी पोस्टर हटवा दिए है। अगर ऐसा है तो में दिखबा लेता हूं। बैसे हमारे यहां कोई भी पोस्टर नहीं लगा है।
राजेन्द्र जोशी,तहसीलदार बैराड
G-W2F7VGPV5M