शिवपुरी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कल पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्र मेें भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री सिंधिया 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे करैरा विधानसभा क्षेत्र के दिहायला में भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद श्री सिंधिया 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौलागढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे।