शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है जहां एक्सीडेंट में घायल युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिससे उसे एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पहलवान पुत्र प्रकाश परिहार उम्र 25 निवासी पोहरी बीते रोज ग्राम परिच्छा से होकर गुजर रहा था जहां उसकी एक वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 को दी। जिस पर एंबुलेंस द्वारा पहलवान को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार जारी था। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और चिकित्सकों ने पहलवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।