दीपावली के चलते कंपनी का नकली लेवल लगाकर पेंट बेच रहे है व्यापारी - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। दीपावली के त्योहार के चलते  बाजार में  पेंट तथा पुताई सामग्री की खरीद-विक्री जोरो पर है तो वही दुकानदार ग्राहकों ब्राण्डेड कम्पनी के नाम पर उसकी काॅपी वाली पैकींग (नकली सामग्री) बेजकर मौटा मुनाफा कमा रहें है। दुकानदार से यदि ग्राहक पेन्ट सामग्री का बिल मांगता है तो उसे गुम्हाकर तो उसे बिल देने से इंकार कर दिया जाता है।
     
बाजार में कई ब्राण्डेड कम्पनी के पेंट के डिब्बों, ब्रुश, डिस्टेंपर, आॅयल पेंट आदि खुलेआम बेचें जा रहे है, ब्राण्डेडे कम्पनी के नाम पर हो रही ठगी से लोग परेशान है तो वही व्यापारी पेन्ट सामग्री पर टेक्स चोरी कर शासन को चुना लगा रहा है।

पेंट व्यवसाईयों के गोदाम तथा दुकानों पर स्टाॅक माल खरीदी बिल से मिलान किया जाये तो पता लगाया जा सकता है कि दुकानदार के पास किस कम्पनी का कितना माल है। पिछोर के काॅलेज चैराहा, स्टेडियम मार्केट, बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर ब्राण्डेड कम्पनी के नाम पर नकली माल बेचा जा रह है। लोगों की मांग है कि ब्राण्ड के नाम पर नकली सामान बेचने बाले दुकानदारों के विरूद्ध औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की जाना चाहिए।
G-W2F7VGPV5M