शिवपुरी। खबर शहर के सरकारी जिला अस्पताल से आ रही हैं कि मायापुर गांव के युवक की जहर खाने के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पीएम हाउस भिजवाने के लिए एंबुलेंस चालक को फोन लगाया उसने फोन उठाकर आने की कह दी लेकिन बहुत देर तक नही आया। इंतजार करने की जब हद खत्म हो गई तो मृतक के पिता ने आटो किया और लाश को पीएम हाउस ले गए।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार पवन उम्र 35 साल पुत्र रमेश केवट निवासी मायापुर ने गुरुवार को जहर खा लिया था। परिजन रात 11 बजे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आए थे। लेकिन इलाज के दौरान 12.15 बजे पवन की मौत हो गई। पिता व अन्य परिजन गमगीन थे ।
अस्पताल की एंबुलेंस से शव को पीएम हाउस तक ले जाने के लिए ड्राइवर को फोन लगाया। एक बार फोन रिसीव करके ठीक से जवाब नहीं दिया । इसके बाद फोन ही रिसीव नहीं किया। मजबूरी में किराए का ऑटो मंगवाया और मृतक के पिता से डेढ़ सौ रुपए लेकर ऑटो चालक को दिए। इसके बाद शव को पीएम हाउस ले जाकर रखवाया गया।